दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

UP international trade show: गाय के गोबर से बन रहा है पेंट, महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर

इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है. यहां डीएसएस ग्रुप द्वारा एक स्टाल लगाया गया है, जहां पर गाय के गोबर से पेंट बनाया जा रहा है.

गाय के गोबर से बनाया जाता है पेंट्स
गाय के गोबर से बनाया जाता है पेंट्स

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 25, 2023, 6:37 PM IST

गाय के गोबर से बनाया जाता है पेंट्स

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में काफी रौनक दिख रही. भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं इंडिया एक्सपो मार्ट में डीएसएस ग्रुप का स्टॉल लगा है, जहां गाय के गोबर से पेंट बनाया जाता है. यह पेंट बिल्कुल प्राकृतिक है. इसमें किसी प्रकार की दुर्गंध नहीं है. यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आजीविका के लिए काफी योगदान दे रहा है. वहीं, योगी सरकार इसमें लोगों को भागीदारी देने के लिए सब्सिडी भी दे रही है.

कंपनी के किंशाक भारद्वाज ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत पूरे प्रदेश में पेंट बनाने की फैक्ट्रियां लगाई जा रही है. पेंट बनाने के लिए फैक्ट्री में गाय के गोबर की आवश्यकता होती है, इससे किसानों को भी काफी फायदा मिल रहा है. उन्होंने बताया कि यह पेंट्स प्राकृतिक है. अन्य पेंट्स के मुकाबले इसकी कीमत भी कम है. पेंट्स में किसी तरीके की कोई गंध नहीं आती है.

यूपी सरकार की यह योजना काफी सफल होती नजर आ रही है. कई जिलों में प्लांट लगाए जा चुके हैं. इससे रोजगार के साथ-साथ आमदनी भी होगी. अब प्रदेश में गायों को असहाय छोड़ने के मामलों में भी कमी आई है. गौशालाओं में भी गायों को रखने के आने वाले खर्चे में कमी आ रही है. पेंट बनाने वाली कंपनी 10 रुपए किलो गोबर को खरीद रही है.

महिलाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर:कंपनी द्वारा जो पेंट बनाया जा रहा है. इसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. ज्यादातर गांव में महिलाओं का एक संगठन बनाया जा रहा है. उसके द्वारा उनको कंपनी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. वहीं, कंपनी लगाने के लिए सरकार के द्वारा लोन भी दिया जा रहा है. जिससे महिलाओं की समझ में भागीदारी बढ़ रही है. उनका जीवन यापन के लिए आजीविका का साधन भी उपलब्ध हो रहा है.

सरकार की तरफ से दी जाती है सब्सिडी:कंपनी को लगाने के लिए जहां सरकार लोन दे कर रही है. वहीं, उसे लोन पर 35% की सब्सिडी भी जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आसानी से इसको लगा सके और इसका लाभ ले सकें.

ये भी पढ़ें:

  1. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगा 'बनारसी' तड़का, हथकरघे से सबका ध्यान आकर्षित कर रहीं अंगिका
  2. UP international trade show: ओडीओपी के उत्पादों को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच, निर्यात को मिल रहा बढ़ावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details