नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात में सुधार को देखते हुए दिल्ली के छतरपुर स्थित दुनिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर-सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों की संख्या घटाई जा सकती है.
सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में कम होंगे डॉक्टर. आईटीबीपी का मिला था एक पत्र
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय इस संबंध में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस आइटीबीपी का आग्रह स्वीकार करने वाला है. पिछले सप्ताह गृह मंत्रालय को आईटीबीपी का एक पत्र मिला था. उसमें छतरपुर स्थित के सेंटर में पहुंचने वाले लोगों की संख्या में कमी का उल्लेख किया गया है. इस आधार पर आइटीबीपी ने इस सेंटर में तैनात डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों की संख्या में क्रमशः 70 और 220 की कटौती करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें:-उत्तर पश्चिम जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के साथ सभी सैनिक बलों से पैरामेडिकल कर्मियों को तैनात किया गया था. आईटीबीपी ने अपने पत्र में कहा कि इलाज के लिए रोजाना करीब 10 मरीज आ रहे हैं और वही डॉक्टरों और पैरा मेडिकल कर्मियों की मौजूदा संख्या बनाए रखने की जरूरत नहीं है.