नई दिल्ली: दक्षिणी जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से एक म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने अपनी आवाज के जादू से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.
EC के कार्यक्रम में पहुंचे मशहूर सिंगर मोहित चौहान सिंगर मोहित चौहान ने बिखेरा जलवा
भारत की सीमा की रक्षा करने वाले सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों की धुन पर मोहित चौहान ने अपना जलवा बिखेरा. साथ ही मशहूर कॉमेडियन बनीत छाबड़ा की एक टीम ने भी अपने अंदाज में मतदाताओं को जागरूक किया. कार्यक्रम के समापन से पहले एक जबरदस्त क्विज शो का आयोजन हुआ जिसमें चुनाव से जुड़े कई सारे सवाल पूछे गए और उनके सही जवाब देने वालों को ढेरों इनामी बांटे गए.
चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर रहें मौजूद
इस कार्यक्रम में दिल्ली के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर रणबीर सिंह ने भी शिरकत की और उनके साथ दक्षिणी जिले के डीएम भी मौजूद रहें.
'इस बार वोटिंग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होगी'
डीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं और इसके साथ ही साथ इस बार वोटिंग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होगी और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पूरी तरीके से सुरक्षित है.
विकलांगों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन
साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव आयोग की तरफ से विकलांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन से लेकर हेल्पलाइन नंबर जैसी कई सुविधाएं शुरू की गई है और लोगों को इस बार के विधानसभा चुनाव में बढ़चढ़कर मतदान लेने की अपील की.