दिल्ली

delhi

By

Published : May 10, 2023, 5:31 PM IST

Updated : May 10, 2023, 10:51 PM IST

ETV Bharat / state

Mayor Shelly Oberoi ने किया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का दौरा, कही ये बात

तुगलगाबाद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का मेयर शैली ओबरॉय ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आगे बनाए जाने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के साथ अन्य चीजों के बारे में भी चर्चा की.

Shelly Oberoi visits Waste to Energy plant
Shelly Oberoi visits Waste to Energy plant

मेयर शैली ओबरॉय

नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने बुधवार को तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पैदल घूमकर अधिकारियों के साथ पूरे प्लांट का निरीक्षण करने के साथ वहां का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने बताया कि इस प्लांट के जरिए प्रतिदिन 2,000 टन कूड़ा प्रोसेस किया जाता है, जिससे 25 मेगा वॉट (प्रति घंटा) बिजली बनाई जाती है.

उन्होंने बताया कि इस तरीके का एक और प्लांट नरेला-बवाना में भी प्रस्तावित है, जिस पर काम चल रहा है. आने वाले समय में नरेला-बवाना में भी वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से भी बिजली बनाने का काम किया जाएगा. हम लोगों का मकसद है कि कूड़े को लैंडफिल साइट पर न ले जाकर इस प्लांट के जरिए प्रोसेस किया जाए और बिजली बनाई जाए.

यह भी पढ़ें-रोहिणी के निगम स्कूल पहुंची मेयर शैली ओबेरॉय, विज्ञान मेले का किया उद्घाटन

गौरतलब है कि दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से कूड़े को प्रोसेस कर बिजली बनाई जाती है. दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने इसका उद्घाटन किया था. तब से यहां लगातार कूड़े से बिजली बनाई जा रही है. नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर वे दिल्ली के लोगों को कूड़े के पहाड़ से मुक्ति दिलाएंगे. वहीं नगर निगम में सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता लगातार लैंडफिल साइटों का दौरा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Mayor Shelly Oberoi ने किया छतरपुर विधानसभा के कई वार्डों का दौरा, लोगों से जानी समस्याएं

Last Updated : May 10, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details