नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने बुधवार को तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पैदल घूमकर अधिकारियों के साथ पूरे प्लांट का निरीक्षण करने के साथ वहां का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने बताया कि इस प्लांट के जरिए प्रतिदिन 2,000 टन कूड़ा प्रोसेस किया जाता है, जिससे 25 मेगा वॉट (प्रति घंटा) बिजली बनाई जाती है.
उन्होंने बताया कि इस तरीके का एक और प्लांट नरेला-बवाना में भी प्रस्तावित है, जिस पर काम चल रहा है. आने वाले समय में नरेला-बवाना में भी वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से भी बिजली बनाने का काम किया जाएगा. हम लोगों का मकसद है कि कूड़े को लैंडफिल साइट पर न ले जाकर इस प्लांट के जरिए प्रोसेस किया जाए और बिजली बनाई जाए.