नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की विभिन्न रामलीला आयोजन समितिय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की (Manish Sisodia holds meeting with Ramlila Committee) . इसमें उन्होंने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी दिल्ली सरकार रामलीला के आयोजन के लिए समितियों को पूरा सहयोग देगी. दिल्ली के कोने-कोने में रामलीला का भव्य तरीके से आयोजन किया जा सकेगा. रामलीला की तैयारी काे लेकर समिति के प्रतिनिधियाें से चर्चा की. बता दें, कोरोना की वजह से पिछले दाे साल से रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था.
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की रामलीला पूरे देश में प्रसिद्ध है. सदियों से यह हमारे प्राचीन परम्परा, संस्कृति व सभ्यता का अहम हिस्सा रहा है. इन संस्कृतियों का संरक्षण करना व इन्हें प्रोमोट करना केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता है. इस दिशा में हम प्राथमिकता के साथ काम कर रहे हैं. रामलीला का मंचन भी दिल्ली की इसी संस्कृति व सभ्यता का हिस्सा है, जिसे सदियों से संजोया गया है. जिसका उदाहरण रामलीला मैदान में होने वाली रामलीला है.
इसे भी पढ़ेंःदिल्ली में होगा भव्य रामलीला मंचन, आरके पुरम में रामलीला कमिटी ने किया भूमि पूजन