नई दिल्ली:दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके में मणिपुर के रहने वाले एक शख्स और उसके परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण पूर्वी जिले के सनलाइट कॉलोनी थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. मामला 30 नवंबर और 1 दिसंबर की दरम्यानी रात की बताई जा रही है.
दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि सनलाइट कॉलोनी थाने में शुक्रवार तड़के 2.30 बजे झगड़े की पीसीआर कॉल मिली. सूचना पर पुलिस टीम किलोकरी गांव पहुंची. पूछताछ में पता चला कि कुछ लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई की है. जिसे पीसीआर टीम ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. इसी दौरान पुलिस को घायल के एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती होने की सूचना एम्स अस्पताल से मिली.
ये भी पढ़ें :कार में लाल बत्ती और सायरन लगाए आदमी ने सड़क पर महिला से की बदसलूकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के बाद पीड़ित ने थाने जाकर लिखित शिकायत दी. अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 30 नवंबर की रात करीब 11.30 बजे वह खाना खाने के बाद वह अपनी बहन पत्नी और दोस्त के साथ दोस्त को उनके घर छोड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उन्हें एक महिला समेत तीन अजनबी लोग मिले.उनसे पीड़ित ने मुनिरका के लिए ऊबर से ऑनलाइन वाहन बुक करने की मदद मांगी. क्योंकि पीड़ित का मोबाइल फोन बंद हो चुका था.
ऊबेर से वाहन बुक करने के दौरान तीन आरोपियों में से एक ने उनकी पत्नी व बहन के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. पीड़ित के मना करने पर उनके साथ गाली-गलौज व बदसुलूकी शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी. और उसको बुरी तरह पीटा.अस्पताल द्वारा दिए गए एमएलसी में बताया गया कि पीड़ित के घुटनों आंखों और माथे पर बाईं ओर चोटें आने से सूजन है.
पीड़ित की बहन और पत्नी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया.वही इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है उसमें दिखाई दे रहा है कुछ लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मणिपुर के शख्स के साथ मारपीट के मामले का है हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: 44 महिलाओं को ब्लैकमेल कर स्पा सेंटर में चलाया जा रहा था देह व्यापार, आरोपी स्पा सेंटर मालिक समेत कई गिरफ्तार