दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

1 मई से शुरू होगा CM केजरीवाल का रोड शो, तीसरे चरण के प्रचार में पहुंची AAP

आम आदमी पार्टी का दूसरे चरण का कैम्पेन खत्म हुआ. इसके बाद पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी लोकसभा उम्मीदवारों, विधायकों, काउंसलर्स, पार्टी पदाधिकारियों और वार रूम टीम के साथ मीटिंग की.

तीसरे चरण में AAP का प्रचार

By

Published : Apr 25, 2019, 8:41 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 11:35 PM IST

नई दिल्ली:केजरीवाल की अध्यक्षता वाली इस मीटिंग में दूसरे चरण के कैम्पेन की समीक्षा की गई और तीसरे चरण के कैम्पेन की रणनीति पर चर्चा हुई. इस मीटिंग के बाद दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने तय हुई रणनीतियों को लेकर मीडिया से बातचीत की.

01मई से केजरीवाल रोड शो करेंगे

दूसरा चरण खत्म हुआ है
गोपाल राय ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और हमने आज ही अपना दूसरे चरण का कैंम्पेन खत्म किया है. गोपाल राय ने बताया कि पहले चरण में हमने जनसभाएं की. 10 अप्रैल से हमारा कैम्पेन का दूसरा चरण शुरू हुआ था, जिसमें हमने 35 लाख मतदाताओं से सीधे तौर पर रूबरू होने का लक्ष्य रखा था. गोपाल राय ने बताया कि हमने इस कैम्पेन की पूरी रिपोर्ट मंगा ली है.

मीडिया को जानकारी देते गोपाल राय

तीसरे फेज की रणनीति
गोपाल राय ने बताया कि तीसरे चरण में हम चारों तरफ से घेराबंदी करेंगे. सबसे पहले वार्ड लेवल पर हमारे काउंसलर्स पदयात्रा करेंगे, उसके बाद विधायक अपने अपने क्षेत्र में पदयात्रा और नुक्कड़ सभा का आयोजन करेंगे. फिर सभी उम्मीदवारों का रोड शो और उनकी नुक्कड़ सभाएं होंगी, उसके बाद स्टार कैंपेनर्स मैदान में उतरेंगे और जनसभाएं करेंगे.

मुख्यमंत्री रोड शो भी करेंगे
अंत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रोड शो होगा. यह रोड शो 1 मई से शुरू होगा. अरविंद केजरीवाल सभी लोकसभाओं में रोड शो करेंगे. हालांकि अभी तय नहीं है कि एक दिन में कितने कितने रोड शो होंगे. गोपाल राय ने बताया कि इसकी सूचना पूरी रणनीति तैयार होने के बाद भी दे दी जाएगी.

Last Updated : Apr 25, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details