दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कालकाजी: पुलिस ने दो जेब कतरों को किया गिरफ्तार, चोरी का एक मोबाइल बरामद

दिल्ली की कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने चोरी के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया है. पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

kalkaji police arrested two pick pockets
पुलिस के हत्थे चढ़े 2 जेब कतरे

By

Published : Jan 4, 2021, 4:42 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ और आकाश के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है.

सीसीटीवी फुटेज लगी हाथ

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 3 जनवरी को शिकायतकर्ता ने कालकाजी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि जब वह कालकाजी थाना क्षेत्र के एक शराब की दुकान से शराब खरीद रहे थे. उसी दौरान उनका मोबाइल उनके जेब से चोरी हो गया. इसके बाद पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने जांच शुरू की. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, तो पाया गया कि दो आरोपी शिकायतकर्ता का मोबाइल चोरी कर रहे हैं और उनकी पहचान आकाश और सौरभ के रूप में हुई है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ.

ये भी पढें:-कालिंदी कुंज: सब्जी विक्रेता से लूट करने वाले दो गिरफ्तार

पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके पास अपने जीवनयापन के लिए कोई काम नहीं था. वे भीड़भाड़ के इलाकों में लोगों के जेब से मोबाइल चोरी किया करते थे और किसी अनजान व्यक्ति को बेच दिया करते थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details