नई दिल्ली : दिल्ली और मेरठ के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर करने के लिए रैपिड रेल का निर्माण कार्य चल रहा है. रैपिड रेल परियोजना के तहत दिल्ली से मेरठ को जोड़ा जाना है. इसको लेकर दिल्ली के सराय काले खां में इसका निर्माण कार्य चल रहा है. दिल्ली के सराय काले खां में रैपिड रेल का स्टेशन होगा. दिल्ली मेरठ के बीच रैपिड रेल के जरिए महज 50 मिनट में यातायात पूरी होगी. इस परियोजना का निर्माण एनसीआरटीसी (NCRTC) यानी नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम के जरिए किया जा रहा है.
दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल मार्च 2025 तक तैयार होगा. दिल्ली मेरठ के बीच इस परियोजना की लंबाई 83 किलोमीटर है, जिसमें 14 किलोमीटर का हिस्सा राजधानी दिल्ली का है. जबकि, बाकी बचे 67 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश का है. उत्तर प्रदेश में इस परियोजना के तहत गाजियाबाद से साहिबाबाद के बीच 17 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया गया है. जहां पर आगामी मार्च से रैपिड रेल चलने की तैयारी में है. इसका ट्रायल रन भी हो चुका है.