नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के जामिया नगर थाना इलाके के बाटला हाउस क्षेत्र से जुड़े का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. दोनों की पहचान 23 वर्षीय वसी खान और 23 वर्षीय फरहीन के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जामिया नगर: कपल ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस - डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा
पुलिस को जामिया नगर थाना के बाटला हाउस क्षेत्र से कपल की सुसाइड की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों लद्दाख के रहने वाले हैं.
जामिया नगर थाना इलाके में कपल ने किया सुसाइड
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का बताया जा रहा है. हालांकि मौत के मूल वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद होगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.