क्यू एस इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जामिया को मिला 21वां स्थान - जामिया
इससे पहले जामिया भारत के उन गिने-चुने अकादमिक के संस्थानों में था. जिसने लंदन आधारित टाइम्स हायर एजुकेशन टीएचई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 की रैंकिंग में सुधार किया था.
नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने क्वैक्लेरेली साइमंड्स क्यू एस इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में 21वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है. जबकि इससे पहले साल 2019 की रैंकिंग में जामिया 28 वें पायदान पर था. क्यू एस इंडिया रैंकिंग 2020 में आईआईटी समेत सभी अकादमिक संस्थानों को शामिल किया गया है. जिसमें से जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को भी रैंकिंग में महत्वपूर्ण सुधार के साथ 21वें पायदान पर रखा गया है.
इससे पहले जामिया भारत के उन गिने-चुने अकादमिक के संस्थानों में था. जिसने लंदन आधारित टाइम्स हायर एजुकेशन टीएचई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 की रैंकिंग में सुधार किया था. यह रैंकिंग सितंबर 2019 में जारी की गई थी. इसमें जामिया ने पूर्व की 801-1000 रैंकिंग से सुधार करके 601-800 में जगह बनाई थी, 200 तक की रैंकिंग के बाद टीएचई व्यक्तिगत रैंकिंग की वजह संस्थानों की सामूहिक रैंकिंग करता है.
एनआईआरएफ 2019 में 12वां स्थान
इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क एनआईआरएफ 2019 में जामिया ने 12वीं जगह पाकर अपनी पूर्व की स्थिति बनाए रखी है.