नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा मेंमहिला का शव मिलने से उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ससुराल में घर से कुछ ही दूरी पर महिला का शव जमीन में दबा मिला. खेतों में घूमने आए ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने मिट्टी में दबे महिला के शव को बाहर निकलकर शव की पहचान कराई. फिर मौके पर पहुंची नॉलिज पार्क थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दहेज हत्या का आरोप:एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 155 एक काम्बख्शपुर डरिन गांव में एक महिला के शव जमीन में दबे होने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला के भाई ने मृतक महिला के पति सहित ससुराल के सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या के मामले में 15 मार्च को पुलिस को शिकायत दी थी. बहरहाल, 31 मार्च, शुक्रवार को सेक्टर 155 में पानी की टंकी के पास महिला का शव जमीन में दबा हुआ मिला.