नई दिल्ली: दिल्ली के खड्डा कॉलोनी के बाढ़ प्रभावित लोगों का आरोप है कि उनको पर्याप्त मात्रा में खाना नहीं मिल रहा है. वही जो टेंट उनके लिए लगाए गए हैं. उसमें बिजली की सुविधा नहीं है.
बाढ़ प्रभावित लोगों का सरकार पर आरोप, 'नहीं मिल रहा पर्याप्त राशन'
सरकार की तरफ से बनाए गए टेंटो में रहने वाले बाढ़ प्रभावित महिलाओं का कहना है कि उनको पर्याप्त खाना नहीं दिया जा रहा है. उनके टेंटों में बिजली की सुविधा भी नहीं है. पंखा नहीं है. जिससे उनको काफी गर्मी होती है. जिससे सबसे ज्यादा बच्चों को परेशानी हो रही हैं.
दिल्ली में बाढ़ के खतरे को देखते हुए सरकार की ओर से यमुना के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया था और उनके लिए टेंटो की व्यवस्था की गई थी. साथ ही उन टेंटो में सरकार की ओर से खाने-पीने, बिजली-पानी सहित सभी मूलभूत जरूरतों की पूर्ति की गई थी. लेकिन उस पर अब प्रश्न चिन्ह खड़ा होने लगा है.
टेंट में बिजली और पर्याप्त राशन की सुविधा नहीं
दरअसल, सरकार की तरफ से बनाए गए टेंटो में रहने वाले बाढ़ प्रभावित महिलाओं का कहना है कि उनको जो खाना दिया जा रहा है. वह पर्याप्त नहीं है. चावल के साथ सब्जी कम दी जा रही है. वहीं कुछ महिलाओं का यह भी कहना है कि बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था नहीं की गई है.