नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में एक कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लाट में कबाड़ का गोदाम था और उसके बराबर में गारमेंट्स के रो-मेटेरियल का गोदाम था, जिसमें अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आग ने बराबर में बनी एक बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया है.
तुगलकाबाद: कबाड़ गोदाम में लगी आग, एक की मौत - warehouse fire
दिल्ली के तुगलकाबाद में एक कबाड़ की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग में एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है.
कबाड़ के गोदाम में लगी
हादसे में हुई व्यक्ति की मौत
बताया जा रहा है इस हादसे में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. साथ ही एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसकी अभी तक पहचान नही हों पाई है. इस आग पर काबू करने में 2 दर्जन से ज्यादा फायर टेंडर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है और व्यक्ति की पहचान भी की जा रही है.