दिल्ली

delhi

कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग, बहुत देर बंद रही मेट्रो

By

Published : Jun 21, 2019, 10:22 AM IST

Updated : Jun 21, 2019, 2:05 PM IST

आग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया, जिसकी वजह से मैजेंटा लाइन पर कालिंदी कुंज से लेकर बॉटेनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवा को रोकना पड़ा.

मैजेंटा लाइन मेट्रो के नीचे लगी भयंकर आग

नई दिल्ली: कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के समीप शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग इस कदर बढ़ गई कि यहां से मेट्रो परिचालन रोकना पड़ा था हालांकि बाद में मेट्रो दोबारा से शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन से कुछ दूरी पर बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई.

कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास लगी भयंकर आग

चारों तरफ फैला है धुंआ
कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप धारण कर लिया, जिसकी वजह से मैजेंटा लाइन पर कालिंदी कुंज से लेकर बॉटेनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवा को रोकना पड़ा था.

कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के बाहर परेशान यात्री

आगजनी की वजह से उसकी लपटें जहां ट्रैक की तरफ उठ रही थीं तो दूसरी तरफ चारों ओर धुंआ ही धुआं फैल गया.

मैजेंटा लाइन मेट्रो के नीचे लगी आग

10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया गया. दमकल के पहुंचने तक यह आग काफी बढ़ चुकी थी और चारों तरफ धुआं ही धुआं था.

कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के बाहर परेशान यात्री

दमकल विभाग ने इस आग पर फिलहाल काबू पा लिया है, लेकिन इसकी वजह से अभी भी ट्रैक के आसपास धुआं भरा हुआ है. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

आग बुझाते दमकलकर्मी
Last Updated : Jun 21, 2019, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details