दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के बजट पर कच्ची कॉलोनी के लोगों की क्या हैं उम्मीदें? - केजरीवाल सरकार का बजट

दिल्ली सरकार का बजट पेश होने वाला है. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम दिल्लीवासियों के बीच जाकर उनके बजट से उम्मीदों को जान रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के कच्ची बस्तियों के क्या मुद्दे हैं

कच्ची कॉलोनी के लोगों की क्या हैं उम्मीदें?
कच्ची कॉलोनी के लोगों की क्या हैं उम्मीदें?

By

Published : Mar 8, 2021, 3:59 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार का बजट पेश होने वाला है. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम दिल्लीवासियों के बीच जाकर उनके बजट से उम्मीदों को जान रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के कच्ची बस्तियों के क्या मुद्दे हैं. उन लोगों की क्या आकांक्षाएं हैं. बजट से यह जानने के लिए दिल्ली के आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में स्थित पहुंचा और वहां के लोगों से बजट के मुद्दे पर बातचीत की.

कच्ची कॉलोनी के लोगों की क्या हैं उम्मीदें?

महंगाई अहम मुद्दा
ईटीवी भारत से कुली कैंप में रहने वाले लोगों ने बताया कि आज के दौर में महंगाई अहम मुद्दा है. लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से महंगाई बढ़ी है. इसके साथ ही महिलाओं ने बताया कि जो लगातार घरेलू गैस सिलेंडर बढ़ रहा है. जिससे हमारे सामने महंगाई की स्थिति उतपन्न हो रहीं हैं हम खाना लकड़ी से बनाएं इसके अलावा लोगों ने बताया कि बिजली जो फ्री देने का वादा है वह भी पूरा नहीं हो रहा है सर्दियों में तो बिजली बिल कम आते हैं लेकिन गर्मियों में बिजली का बिल हजारों में आ रहा हैं. लोगों ने बताया कि महंगाई पर काबू पाने के लिए कुछ करना चाहिए और हमें राहत दिलानी चाहिए.

ये भी पढ़ें-कल से बजट सत्र का आगाज, मंत्री सत्येंद्र जैन से जानिए क्या है सरकार की तैयारी

महंगाई पर नकेल की उम्मीद
बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश होने वाला है. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम लगातार लोगों से बजट से उनकी उम्मीदों को जान रहे हैं. इसी कड़ी में कच्ची कॉलोनियों/झुग्गी कैंप के मुद्दों को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम कुली कैंप के लोगों से बात की. जहां लोगों ने बताया कि महंगाई उनके लिए अहम मुद्दा है और इस पर सरकार को कुछ करना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details