दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार - ओमीक्रोन थ्री सेक्टर

नोएडा पुलिस ने दादरी क्षेत्र में एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले से ही लूट के मामले में फरार चल रहा था, जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था. मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की गोली लगने की वजह से घायल हो गया, जिसक इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 4:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दादरी पुलिस की एक इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई, जिस पर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था. मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. यह बदमाश कलेक्शन एजेंट से लूट (looted from collection agent) के मामले में फरार चल रहा था.

दादरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि लूट के मामले में फरार चल रहा एक बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए दादरी क्षेत्र में आया हुआ है. तभी पुलिस ने ओमीक्रोन थ्री सेक्टर के पास घेराबंदी शुरू की और उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका. जब पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और फायरिंग के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया.

एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह
पुलिस की गोली लगने के बाद बदमाश घायल हो गया और वह मोटरसाइकिल से नीचे से गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बदमाश की पहचान मनीष के रूप में हुई है और वह अलीगढ़ का रहने वाला है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कलेक्शन एजेंट से लूट की घटना को अंजाम दिया था और तभी से वह फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें:हरियाणा के बुजुर्ग को बिल्डर ने मारी दिल्ली में गोली, हथियार सहित हुआ गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि लूट के मामले में वांछित चल रहे एक इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था. बदमाश के कब्जे से एक बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल ,तमंचा कारतूस आदि बरामद हुए हैं. इसके आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details