नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग कमर कसता नजर आ रहा है. चुनाव आयोग वोटर लिस्ट बनाने में जुटा है. वोटर लिस्ट के लिए नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाताओं को चुनाव के लिए जागरूक भी कर रहा है. नाटक के जरिए लोगों को यह समझाया भी जा रहा है कि उनको कैसे अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराना है.
चुनाव आयोग कर रहा है नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक - Appeal to add name to voter list
दिल्ली के बदरपुर में दक्षिण पूर्वी जिले के चुनाव आयोग की टीम के द्वारा मतदाताओं की जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. जिसमें लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अपील की गई.
नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जा रहा जागरूक
मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अपील
इस कड़ी में बदरपुर विधानसभा के मीठापुर चौक पर दक्षिण पूर्वी जिले के चुनाव आयोग की टीम के द्वारा मतदाताओं की जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. जिसमें लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अपील की गई. साथ ही किसी प्रकार की गलती को भी सुधारने की बात नुक्कड़ नाटक के जरिए बताई गई.