नई दिल्ली:देशभर में कोरोना का संकट छाया हुआ है और इसको रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा लगातार कई कदम उठाया जा रहे हैं. इसी कड़ी में लॉकडाउन का फैसला लिया गया है, जिसका राजधानी दिल्ली में व्यापक असर लगातार देखा जा रहा है. लोग अपने घरों में रह रहे हैं. वही ईटीवी भारत की टीम लगातार अलग-अलग इलाकों की तस्वीरें दिखा रही है.
बदरपुर में लॉकडाउन का व्यापक असर इसी बीच ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के बदरपुर इलाके में पहुंची और वहां जाना की लॉकडाउन का क्या असर है. टीम ने पाया कि बदरपुर के इलाकों में लॉकडाउन का व्यापक असर है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
आपको बता दें कि बदरपुर के पास मथुरा रोड पर लॉकडाउन का व्यापक असर दिख रहा है. दरअसल आम दिनों में इस रोड पर गाड़ियों का ताता लगा रहता है. यह सड़क दिल्ली से मथुरा को जोड़ती है. वही बदरपुर में कई फ्लाईओवर बनाए गए हैं. उन सभी फ्लाईओवर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मार्केट की दुकानें बंद पड़ी हैं और सन्नाटा पसरा हुआ है.
आपको बता दें भारत कोरोना संकट को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. यहां आपको बता दें कि भारत में अब तक 4000 से अधिक कराना संकरण के मामले आ चुके हैं वहीं दिल्ली में यह आंकड़ा 500 से ज्यादा हो चुका है.