नई दिल्लीःदिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित घोटाले (Delhi Waqf Board Scam Case) को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) की मुश्किलें बढ़ गई है. अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एंट्री की है और राउज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन दिया है. ईडी ने कौसर इमाम और हामिद अली के जब्त मोबाइल रिलीज करने के खिलाफ विशेष न्यायाधीश की अदालत में आवेदन दिया.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी इस मामले में नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने ED से पूछा है कि जब कौसर इमाम और हामिद अली सीबीआई केस में आरोपी नहीं हैं, तो उनके मोबाइल क्यों चाहिए? बता दें, ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में आवेदन दिया है.
बता दें दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में अनियमितता के मामले में निचली अदालत से खान को मिली जमानत को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. एसीबी ने कोर्ट से उनकी जमानत को रद्द करने की मांग की. एसीबी की याचिका पर हाईकोर्ट ने खान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. मामले में अगली सुनवाई नौ दिसंबर को होगी.