नई दिल्ली:सेंट्रल दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में बर्थ डे के लिए दोस्त के साथ निकले एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान आरिब के रूप में हुई है जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है. घटना बीते गुरुवार रात की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बर्थ डे पार्टी में आरिब की कुछ लड़कों से कहासुनी हो गई थी. मामूली विवाद में बदमाशों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार हत्या की यह वारदात आधी रात को हुई है. पुलिस को देर रात 1:48 बजे के आसपास लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल से कॉल आई थी. पुलिस को बताया गया कि 18 साल के एक युवक को हॉस्पिटल में गंभीर रूप से घायल हालत में लाया गया था, जिसकी मौत हो चुकी है.