दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मरकज से लौटे 7 लोग छावला में पकड़े गए, क्वारंटीन में रखा - तब्लीगी जमात

निजामुद्दीन तब्लीगी जमात से लौटे सोनीपत इलाके के रहने वाले 7 लोगों को छावला थाने की पुलिस टीम ने पकड़ा है. सभी को जांच करने के बाद झज्जर के एम्स अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है.

Delhi chhawala police Custody 7 markaj people
दिल्ली मरकज से लौटे 7 लोग

By

Published : Apr 3, 2020, 5:11 PM IST

नई दिल्लीः निजामुद्दीन इलाके में आयोजित इस्लामिक धार्मिक आयोजन (तबलीगी जमात) से लौटे सोनीपत इलाके के रहने वाले 7 लोगों को छावला थाने की पुलिस टीम ने पकड़ा है. जिन्हे जांच के बाद, अब झज्जर के एम्स अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. हालांकि जांच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन फिर भी सभी 14 दिन के लिए क्वारंटीन में हैं.

मरकज से लौटे 7 लोग पकड़े गए

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह सभी सोनीपत के रहने वाले हैं. सभी लोग छावला इलाके में आ गए थे, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई. बता दें कि निजामुद्दीन के मरकज की घटना के बाद पुलिस लगाकर उन लोगों की तलाश कर रही है, जो मरकज में रह रहे थे. वहीं पुलिस को अभी भी कई लोगों की तालाश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details