दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निजामुद्दीनः क्राइम ब्रांच की टीम ने 50 लाख की डकैती का मामला 10 घंटे में सुलझाया, एक नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

निजामुद्दीन में फरीदाबाद के एक व्यवसायी से कुछ बदमाशों ने 50 लाख रुपए लूट लिए थे. दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने इस मामले को महज 10 घंटे में सुलझा लिया. पुलिस ने इस आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 11, 2023, 10:59 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने निजामुद्दीन में फरीदाबाद के एक व्यवसायी से बंदूक की नोक पर 50 लाख रुपये की लूट के मामले को महज 10 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान बागपत निवासी आकाश शर्मा के रूप में की गई है. आरोपी पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रथम वर्ष का छात्र है. इस मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल एक स्कूटी और 50 लाख की नकदी और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 10 फरवरी को लगभग 3:15 बजे हजरत निजामुद्दीन थाने को सूचना मिली कि दो लड़के 50 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए हैं. इस संबंध में थाना हजरत निजामुद्दीन थाने में डकैती का मामला दर्ज किया गया. क्राइम ब्रांच की टीम को इसकी जांच सौंपी गई. इसके लिए ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा ने एसीपी सुशील कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर राजीव बामल, एसआई श्याम बिहारी शरण, नरेश कुमार, एएसआई रोहित सोलंकी, मोहम्मद तालिब, संजीव, हेड कांस्टेबल अरविंद, सोमेश, तेजप्रताप, यूनिस और कांस्टेबल अनुज को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने राघव मगुनता को 10 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा

पुलिस टीम ने जांच करते हुए इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और अलग-अलग पहलुओं से जांच की गई. इसी बीच टीम को आरोपियों को लेकर जानकारी मिली. इस आधार पर टीम ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें से एक आरोपी नाबालिग भी है. पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे गए 50 लाख की नगदी, एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पूछताछ में उसने बताया कि सभी जंगपुरा में एक सरबजीत सिंह के कपड़ा गोदाम में बैठक के लिए पहुंचे थे. इस बीच आशीष चौहान नामक युवक ने रुपए दिखाए, तभी आकाश ने तमंचे की नोक पर उसे धमकाया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. फिलहाल इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः सिविल लाइंस में पांच लड़कों ने नाबालिग के साथ किया सामूहिक कुकर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details