नई दिल्लीः BJP सांसद मीनाक्षी लेखी कोरोना वॉरियर्स महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने गुरुवार को खुद थाने पहुंच गईं. संसद मार्ग थाने पहुंचकर उन्होंने दिन-रात कोरोना से जंग लड़ रही महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली पुलिस उपायुक्त को मास्क, सैनिटाइजर भी प्रदान की.
कोरोनाः सांसद मीनाक्षी लेखी ने महिला पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित - महिला पुलिसकर्मी
दिन-रात कोरोना से जंग लड़ रही महिला पुलिसकर्मियों को BJP सांसद मीनाक्षी लेखी ने सम्मानित किया. वहीं दिल्ली पुलिस उपायुक्त को मास्क, सैनिटाइजर भी प्रदान की.
अपनी इस मुहिम के अंतर्गत सांसद मीनाक्षी लेखी हर जिले में कोरना वॉरियर्स को सम्मानित कर रही हैं. उल्लेखनीय है कि महिला पुलिसकर्मी कोरोना संकट के दौरान भी खुद को जोखिम में डालकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन-रात मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही हैं.
कई बार तो उन्हें लोगों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ता है. लेकिन मीनाक्षी लेखी की इस पहल ने कोरोना वॉरियर्स महिला पुलिसकर्मियों के साथ समाज को अच्छा संदेश दिया है. बता दें कि मीनाक्षी लेखी महिला अधिकारों की जब भी बात होती है, आगे रहती हैं.