दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन, चौधरी अनिल बोले- खलेगी हमेशा कमी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने ट्वीट का शोक व्यक्त किया है. वोरा का रविवार को 93वां जन्मदिन था. उन्हें खराब सेहत के चलते 3 दिन पहले एस्कॉर्ट फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका निधन हो गया.

congress leader motilal vora died
मोतीलाल वोरा

By

Published : Dec 21, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 5:42 PM IST

नई दिल्लीः वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है. वह एक दिन पहले 20 दिसंबर को 92वे वर्ष के हुए थे. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वोरा का जन्म 20 दिसंबर 1928 को हुआ था. वोरा दो बार (1985 से 1988 और जनवरी 1989 से दिसंबर 1989 तक) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वोरा के निधन पर कांग्रेस के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन.

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल ने ट्वीट कर कहा कि हम सबके अभिभावक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन से पूरा कांग्रेस परिवार शोकाकुल है. श्री वोरा जी ने भारत माता और कांग्रेस पार्टी की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया था. वोरा जी की कमी हमेशा महसूस होगी.

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमृता धवन ने कहा सच्चे देशभक्त, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता- श्री मोतीलाल वोरा के निधन पर सादर श्रद्धांजलि. कांग्रेस के प्रति उनके लगाव, जुनून, उत्साह, समर्पण को सदैव याद किया जाएगा. उनके जाने से कांग्रेस ने अपना एक महारथी खो दिया.

मोतीलाल वोरा साल 1968 में राजनीति के क्षेत्र में उभरकर सामने आए. उन्होंने 1970 में मध्यप्रदेश विधानसभा से चुनाव जीता और 1977 और 1980 में दोबारा विधानसभा में चुने गए. उन्हें 1980 में अर्जुन सिंह मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. मोतीलाल वोरा 1983 में कैबिनेट मंत्री बने. इसके बाद वे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे.

यह भी पढ़ेंः-वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

साल 1985 में मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और 13 फरवरी 1988 को उन्होंने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देकर, 14 फरवरी 1988 में केंद्र में स्वास्थ्य परिवार कल्याण और नागरिक उड्डयन मंत्रालय संभाला. अप्रैल 1988 में मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए. 26 मई 1993 से 3 मई 1996 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे. वहीं निधन की खबर के बाद कांग्रेसी खेमे में शोक कि लहर दौड़ गई है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details