नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा लोगों को नौकरी की दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है. पीड़ित लोगों ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में शिकायत दी है.
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी यूपी के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं आरोपी
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर इत्यादि इलाकों के हैं. इनको साउथ अफ्रीका सहित अन्य देशों में नौकरी दिलाने को लेकर ठगी की गई है. इनसे प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा विदेश भेजने और वीजा दिलाने को लेकर प्रत्येक से 45 हजार से ₹60 हजार तक लिए गए हैं. उनको 4 फरवरी को दिल्ली फ्लाइट के लिए बुलाया गया था और जब यह लोग दिल्ली प्लेसमेंट एजेंसी के ऑफिस जोकि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में पहुंचे तो प्लेसमेंट एजेंसी में ताला पड़ा मिला. एजेंसी चलाने वाले लोग लोग फरार मिले और उनका कांटेक्ट नंबर भी स्विच ऑफ है.
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप
प्लेसमेंट एजेंसी पर आरोप लगा है कि इसने दर्जनों लोगों के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित लोगों ने बताया कि अलग-अलग जगहों के 100 के करीब लोगों को साउथ अफ्रीका सहित अन्य देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से वीजा फ्लाइट मेडिकल इत्यादि के शुल्क के लिए प्रत्येक व्यक्ति से किसी से 45 हजार किसी से 60 हजार रुपए लिए गए हैं. ऐसे लोगों की संख्या 100 के करीब बताई जा रही है. इस तरीके से अनुमान लगाया जा रहा है कि प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा करीब 50 लाख रुपए की ठगी की गई है.
ये भी पढ़ें-मोबाइल चोरी का खुलासा, 2 मोबाइल बरामद
पीड़ित लोगों ने की पुलिस से शिकायत
बहरहाल इस पूरे मामले में पीड़ित लोगों ने पुलिस को शिकायत दी है. लोगों ने बताया कि वह पैसे शुद्ध पर लेकर अपने गांव से दिल्ली नौकरी करने के लिए विदेश जाने की तैयारी में आए थे. लेकिन ठगों ने इनको ही अपने ठगी का शिकार बना लिया है. बहरहाल अब देखना होगा पुलिस कब उन ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचा पाती है और पीड़ित लोगों को न्याय दिला पाती है.