दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डॉक्टर की आत्महत्या पर AAP विधायक की हो गिरफ्तारी: डॉ. विजय जॉली

दिल्ली की देवली विधानसभा इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने वाले डॉक्टर का नाम राजेंद्र सिंह है. इस सुसाइड का आरोप AAP विधायक प्रकाश जरवाल और उनके सहयोगियों पर लगाया गया है. इसको लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक डॉ. विजय जॉली ने जरवाल की गिरफ्तारी की मंग की है.

bjp leader vijaj jolly
डॉ. विजय जॉली

By

Published : Apr 19, 2020, 10:29 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली के देवली इलाके में शनिवार सुबह 52 वर्षीय डॉक्टर राजेंद्र सिंह के आत्महत्या के मामले पर राजनीति होती हुई नजर आ रही है. और आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक प्रकाश जारवाल पर कार्रवाई करने की मांग विपक्षी पार्टी के नेता कर रहे हैं. इस कड़ी में बीजेपी के पूर्व विधायक डॉ. विजय जॉली ने देवली के विधायक प्रकाश जरवाल के गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी इस मुद्दे पर सफाई देने की मांग की है.

डॉ. विजय जॉली ने की प्रकाश जरवाल की गिरफ्तारी की मांग
पूर्व भाजपा विधायक डॉ. विजय जॉली ने दक्षिण दिल्ली स्थित देवली विधानसभा निवासी डॉ.राजेन्द्र सिंह की आत्महत्या में लिप्त आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. जॉली ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं है, अपितु भ्रष्टाचार, षड़यंत्र व राजनीति की पृष्ठ भूमि में सुनियोजित हत्या कांड है. डॉ. राजेंदर ने अपने दक्षिण दिल्ली स्थित आवास पर आज खुद को फांसी लगा ली. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने देवली से 'आप' विधायक प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगियों पर दिल्ली जल बोर्ड में पानी के टैंकरो को लगाने व भुगतान में अनुचित दबाव और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. आगे उन्होंने अपने लिखित सुसाइड नोट में लिखा कि उन्होंने दिसंबर 2019 से विधायक को 6 लाख रुपये दिए और अधिक पैसा देने व भुगतान करने के लिए उन पर नियमित दबाव बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details