BJP ने पत्रक बांट कर किया जन जागरण नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली की राजनीति और गर्मा हो गई है. भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी है और इस घोटाले का सरगना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताया जा रहा है. साथ ही दिल्ली भाजपा घर-घर संपर्क अभियान चलाकर उनकी इस्तीफे की मांग कर रही है.
दिल्ली भाजपा का संपर्क अभियान: दिल्ली बीजेपी के द्वारा गुरुवार को राजधानी के अलग-अलग जगहों पर बड़े नेताओं के नेतृत्व में पत्रक बाटकर जन जागरण चलाया गया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की गई. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी के नेतृत्व में ओखला औद्योगिक क्षेत्र के हरकेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास लोगों के बीच शराब घोटाले को लेकर पत्रक बांटे गए. पत्रक में लिखा हुआ था शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल इस्तीफा दो.
पत्रक में कुछ और सवाल किए गए हैं, जैसे हजारों करोड़ के शराब घोटाले का जवाब दो?, अगर शराब नीति ठीक थी तो वापस क्यों ली?, शराब माफिया के 144 करोड़ क्यों माफ किए?, लाइसेंस फीस के ₹30 करोड़ माफ क्यों किये?, शराब के ठेकेदारों की कमीशन 2.5% से बढ़ाकर 12 % क्यों की? ड्राइ डे को 21 की जगह 3 दिन कीए, अब त्योहारों पर ठेके खुलेंगे ऐसा क्यों?, शराब माफियाओं के ब्लैक लिस्ट कंपनियों को ठेके क्यों दिए?, केजरीवाल के दो मंत्री जेल गए.
वहीं पत्रक के दूसरी तरफ लिखा हुआ है, शराब घोटाले के तीन दलाल सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और केजरीवाल घोटाले में लिप्त सभी आरोपियों ने बार-बार सबूतों को मिटाया. अरविंद केजरीवाल के पीए ने 170 बार अपने फोन क्यों बदले?, मनीष सिसोदिया ने 6 जून से लेकर 14 अक्टूबर के बीच 14 बार फोन क्यों बदले?, आप पार्टी के संपर्क प्रभारी विजय नायर, शराब व्यापारी समीर महेंद्रु, अमित अरोड़ा, अभिषेक बोईनपल्ली और केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने अपने फोन और लैपटॉप बार-बार क्यों फॉर्मेट किए? आप पार्टी के संपर्क प्रभारी विजय नायर को केजरीवाल ने साउथ लॉबी से 100 करोड़ की कमीशन राशि लेने को क्यों कहा और पत्रक में आगे लिखा है आप नहीं पाप है भ्रष्टाचार की बाप है दिल्ली की जनता के लिए अभिशाप है.
ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam : बीआरएस एमएलसी कविता ईडी के सामने पेश नहीं हुईं, भेजे दस्तावेज
बता दें कि इस को पत्रक दिल्ली प्रदेश भाजपा के द्वारा जारी किया गया है और इसी पत्रक को गुरुवार को दिल्ली बीजेपी के बड़े नेताओं के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर लोगों के बीच वितरित कर रहे हैं और शराब घोटाले को लेकर जन जागरण कर रहे हैं. गौरतलब है कि शराब घोटाले की जांच चल रही है और इसी मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:Delhi espionage case: मुश्किलों से फिर घिरे मनीष सिसोदिया, जासूसी कराने के आरोप में CBI ने दर्ज किया केस