दिल्ली

delhi

दिल्ली चुनाव: बदरपुर से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह ने की जनसभा

By

Published : Jan 19, 2020, 7:19 PM IST

बीजेपी की ओर से बदरपुर विधानसभा के जैतपुर क्षेत्र में जनसभा की गई है. जनसभा में बीजेपी से बदरपुर के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि बदरपुर में पिछले 5 सालों में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ. वो इस बार का चुनाव विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ेंगे.

bjp badarpur candidate
बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टिंयां और नेता जनता को लुभाने की कोशिशें कर रहे हैं. इसी कड़ी में बदरपुर से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी की ओर से बदरपुर विधानसभा के जैतपुर क्षेत्र में जनसभा की गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो इस बार का चुनाव विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ेंगे.

जनसभा में बोले बीजेपी उम्मीदवार

जनसभा को किया संबोधित
जनसभा के दौरान रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जनता से वादा किया कि उनके चुनाव जीतने के बाद एक महीने में बदरपुर क्षेत्र की हर कॉलोनी से डीटीसी बस की सर्विस शुरू होगी. साथ ही उन्होंने वादा किया कि 6 महीने में बदरपुर क्षेत्र में सीवर का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा.

'विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव'
जनसभा के जरिए उन्होंने कहा कि बदरपुर में पिछले 5 सालों में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने अपने विधायक रहते हुए बदरपुर में किए गए विकास कार्यों को मौजूद जनमानस को बताया.

इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार की नीतियों को गिनाया और कहा कि दिल्ली में विकास के लिए दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार लानी जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस बार का चुनाव विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ेंगे.

आपको बता दें कि बदरपुर से बीजेपी ने रामवीर सिंह बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर राम सिंह नेता को अपना उम्मीदवार बनाना है. साथ ही मौजूदा विधायक नारायण दत्त शर्मा बदरपुर क्षेत्र से बसपा से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details