दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

185 करोड़ की लागत से नेहरू प्लेस मार्केट का हो रहा सौंदर्यीकरण - नेहरू प्लेस मार्केट का सौंदर्यीकरण

185 करोड़ की लागत से नेहरू प्लेस मार्केट का सौंदर्यीकरण हो रहा है. इसके तहत मार्केट में पार्क, पार्किंग, नालियां, सीवर आदि बनेंगे. साथ ही नेहरू प्लेस की बिल्डिंगों को एक ही कलर में रंगने के साथ रिपेयर भी किया जाएगा.

beautification of nehru place market
नेहरू प्लेस मार्केट

By

Published : Aug 10, 2020, 6:31 PM IST

नई दिल्लीःनेहरू प्लेस मार्केट के ब्यूटीफिकेशन का कार्य शुरू हो गया है. यह कार्य डेढ़ साल में पूरा होना है. दरअसल नेहरू प्लेस के मार्केट का ब्यूटीफिकेशन होना है और इसके लिए 185 करोड़ रुपये का बजट है. इस ब्यूटीफिकेशन के तहत नेहरू प्लेस मार्केट में कई कार्य होने हैं. यहां पार्क, पार्किंग, नालियां, सीवर के अलावा भी कई कार्य होने हैं.

नेहरू प्लेस मार्केट का हो रहा सौंदर्यीकरण

185 करोड़ रुपये का है बजट

नेहरू प्लेस मार्केट से जुड़े महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मार्केट की ब्यूटीफिकेशन के लिए 185 करोड़ रुपये का बजट आया हुआ है. इसके तहत नेहरू प्लेस में कई कार्य होने हैं. इसमें सीवरेज का निर्माण, नालियों का निर्माण, पार्क का निर्माण, पार्किंग का निर्माण होगा. इसके अलावा नेहरू प्लेस की बिल्डिंगों को एक ही कलर में रंगने के साथ रिपेयर का भी काम होना है.

बता दें कि नेहरू प्लेस मार्केट एक जाना माना आईटी मार्केट है. यहां पर हजारों की संख्या में दुकानें हैं. यहां लाखों की संख्या में लोग प्रतिदिन आते हैं और अपने जरूत की समान खरीदते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details