नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर चेकिंग के दौरान कस्टम की टीम दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 9 हजार 4 सौ 17 ग्राम सोने का बिस्कुट बरामद किए गए है.
दोनों गिरफ्तार युवक भारतीय हैं, दोनों पर सोने की तस्करी करने का आरोप है.
12 गोल्ड बार और 4 सोने के बिस्कुट बरामद
कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डॉक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान कस्टम अधिकारियों ने दो भारतीय के पास से 12 गोल्ड बार और 4 छोटे सोने के बिस्कुट बरामद किए है.
बरामद सोने की कीमत लगभग 2 करोड़ 93 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.
डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि इन्होने यह गोल्ड बार लाल कलर की टेप में लपेट कर के बैग के कॉन्सेएल्ड में छुपा रखे थे. पूछताछ में उन आरोपियों ने बताया कि वे अब तक 60 किलो सोना की स्मगलीन कर चुके हैं.