नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार करते हुए कई मामलों का खुलासा किया है. इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से दो चोरी की कार, 20 डुप्लीकेट नंबर प्लेट, स्क्रू-ड्राइवर, हथौड़ा, रिंच सहित गाड़ी चोरी करने के कई उपकरण बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राशिद निवासी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश असलम निवासी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश और जाहिद निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायतकर्ता निवासी शेख सराय फेज 2 ने दिल्ली के मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने शेख सराय वोकेशनल कॉलेज के पास उसकी कार चोरी कर ली है. इस संबंध में मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.
ये भी पढ़ेंः नोएडाः पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल, दो दर्जन केस दर्ज
पुलिस टीम ने जांच के दौरान घटना से जुड़ी तमाम जानकारियां एकत्रित कीं. क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज कैमरों की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज के दौरान अपराध स्थल के पास तीन व्यक्तियों को देखा गया. उनकी तस्वीरों को तकनीकी उपकरणों के माध्यम से अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित किया गया और इंटरनेट के माध्यम से अलग-अलग सोशल मीडिया साइट्स पर जानकारी जुटाई गई. काफी छानबीन के बाद आरोपियों की पहचान हो गई. तीनों आरोपियों जिनकी पहचान राशिद उर्फ काला, असलम और जाहिद के रूप में हुई, सर्विलांस और तकनीकी निगरानी के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.