नई दिल्ली: अम्बेडकर नगर क्षेत्र के दक्षिणपुरी में J और K ब्लॉक की मुख्य सड़क के पास कूड़ाघर होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां अक्सर आवारा पशुओं का जमावड़ा लग जाता है. जिससे सड़क पर लंबा जाम भी लग जाता है.
दक्षिणपुरी: मुख्य सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा, हो सकता है बड़ा हादसा
दक्षिणपुरी इलाके में मुख्य सड़क और कूड़ाघर के पास आवारा पशुओं का जमावड़ा लग जाता है, जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.
मुख्य सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा
इससे ना सिर्फ जाम की समस्या पैदा होती है बल्कि कई बार पशु दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं.
कई बार पशुओं को बचाने के चक्कर में वाहन चालक खुद दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. दक्षिणपुरी में J और K ब्लाक की मुख्य सड़क के किनारे कूड़ाघर बना हुआ है. सफाईकर्मी कॉलोनियों से कूड़ा कूड़ाघरों में फेंक देते हैं. आवारा पशु, खाने की वजह से जमावड़ा लगा लेते हैं और मुख्य सड़क घेर लेते हैं. जिससे लोगों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है.