दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शहीदों के परिजनों से छीना जा रहा है उनका मकान, राज्य सैनिक बोर्ड ने दिया फरमान

51 साल पहले पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में शहीदों के परिवार को घर अलॅाट किए गए थे. उन्हीं परिवारों से अब राज्य सैनिक बोर्ड घर खाली करने का फरमान दिया है.

By

Published : Aug 23, 2019, 3:32 PM IST

शहीदों के परिवार पर संकट etv bharat

नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में शहीदों के परिवार को 51 साल पहले घर अलॅाट किए गए थे. उन्हीं घरों को राज्य सैनिक बोर्ड अब खाली करवाने का फरमान दे रहा है. इस खबर से शहिदों के परिवारों में रोष है. वो परिवार न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

शहीदों के परिवार पर संकट

1968 में घर किए थे अलॉट
नारायणा विहार इलाके में सैनिक सदन नाम से भारत, पाकिस्तान और चीन के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को 1968 में ये घर अलॉट किये गए थे. अब इसको खाली कराने का फरमान सुनाया गया है.

पीड़ित परिवार के मुताबिक राज्य सैनिक बोर्ड जबरन उनसे उनके आशियाने छीन रहा है. जबकि राज्य सैनिक बोर्ड के पास ऐसे कोई डॅाकुमेंट नही है. जिसके आधार पर वो घरों को खाली करवाने की बात कह रहा है.

घरों के बाहर एक सिम्पल फोटो कॉपी का नोटिस लगा दिया गया है. जिसमें न किसी अधिकारी का साइन है और न ही किसी विभाग का स्टैम्प लगा हुआ है.

थाने में इस नोटिस के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे परिवारों को पुलिस ने बताया कि राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा पुलिस फोर्स मांगी गई है और शुक्रवार को घर खाली करना पड़ेगा. बता दें पूरे सैनिक सदन में दो बिल्डिंगों में 24 शहिदों के परिवार रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details