दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: साउथ MCD लगातार करा रही सैनिटाइजेशन, निगम पार्षद भी मौजूद - corona in delhi

दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा होते जा रहा है. इसी को देखते हुए साउथ एमसीडी दिल्ली के खानपुर में लगातार सैनिटाइजेशन करवा रहा है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने खानपुर से निगम पार्षद सुरेश गुप्ता से बातचीत की.

south mcd is sanitizing khanpur area of delhi due to corona pandemic
साउथ MCD करा रही लगातार सैनिटाइजेशन का काम

By

Published : Mar 31, 2020, 5:20 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं दिल्ली में इसके मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिससे दिल्ली प्रशासन और भी मुस्तैद हो गया है. यही कारण है कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South MCD) सभी इलाकों में लगातार सैनिटाइजेशन करवा रहा है.

साउथ MCD करा रही लगातार सैनिटाइजेशन का काम
MCD के साथ मिलकर पार्षद कर रहे सैनिटाइजेशन

बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे प्रशासन की नींद उड़ गई है. अब पहले से भी ज्यादा मुस्तैदी दिखाते हुए प्रशासन की ओर से एहतियातन सभी इलाकों को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

वहीं इसी कड़ी में खानपुर से निगम पार्षद सुरेश गुप्ता निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर खुद ही इलाके में सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. साथ ही सबसे अपील भी कर रहे हैं कि लॉकडाउन का पालन करें और घरों से बाहर न निकलें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें जिससे संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके.


जरूरी एहतियात बरतने की अपील की

वहीं उन्होंने कहा कि खाने-पीने की भी लोगों को कोई समस्या ना हो इसको लेकर जरूरतमंदो के लिए अलग-अलग जगहों पर खाना वितरण की प्रक्रिया भी चल रही है. इसलिए लोगों से अपील है कि गई है कि वह सरकार के निर्देशों का पालन करें. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जागरूक बने और अपने ही घरों में रहें. साथ ही सभी जरूरी एहतियात बरतें जिससे संक्रमण की संभावनाओं को कम किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details