नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राजा के रूप में की गई है जोकि मदनगीर का रहने वाला है.
मदनगीर: 2.6 किलोग्राम गांजे के साथ राजा नाम का आरोपी गिरफ्तार - Dcp Atul kumar thakur
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 1 अगस्त को अंबेडकर नगर थाने में सूचना मिली थी कि एक गांजा तस्कर मदनगीर में गांजा की सप्लाई करने के लिए आएगा. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने मदनगीर में छापा मारकर 2 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ राजा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
गांजा तस्कर अरेस्ट
दिल्ली पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वो मदनगीर का ही रहने वाला है. गिरफ्तार किया गए आरोपी से लगातार अंबेडकर नगर थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि आरोपी राजा और भी कई बड़ी मामले का खुलासा कर सकता है.