नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा के भाटी माइंस गांव में 2 सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कर घर मे लगी आग पर काबू पाया. एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने की वजह की जांच शुरू कर दी है.
छतरपुर: भाटी माइंस में 2 सिलेंडर हुए ब्लास्ट, एक ही परिवार के झुलसे 6 लोग - cylinders blast delhi
दिल्ली के छतरपुर इलाके के भाटी माइंस में सुबह 11 बजे एक मकान में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए है. सभी को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया हैं.
परिवार के सदस्य राजेंद्र ने बताया कि वह 3 रेहड़ी लगाकर अपना गुजर बसर करते हैं. हर दिन की तरह वह बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भर रहे थे. इसी दौरान गैस लीकेज होने के कारण आग लग गई. आग ने दूसरे सिलेंडर को भी अपने चपेट में ले लिया, जिससे दोनों सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. पूरे घर में आग लग गई, जिसमें परिवार के 6 लोग झुलस गए हैं जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मौके पर पड़ोसियों ने पहुंचकर परिवार के सदस्यों को बचाया और एंबुलेंस के जरिए उन्हें इलाज के लिए एम्स भेजा गया. साथ ही समय रहते 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची, जिसने घर पर लगी आग पर काबू पाया.