दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सराय काले खां DTO का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री कैलाश गहलोत, समस्याओं से हुए रूबरू

डीटीओ में आने वाले लोगों की ज्यादातर समस्याएं फोटोकॉपी से जुड़ी थी. क्योंकि यहां पर फोटोकॉपी की सुविधा नहीं है. इसके लिए लोगों को सड़क पार कर जाना पड़ता है.

कैलाश गहलोत लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू

By

Published : Jun 4, 2019, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को सराय काले खां डीटीओ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए और आम लोगों की समस्याएं भी सुनी.
हाल ही में दक्षिणी दिल्ली के सराय काले खां में शेख सराय के डीटीओ का स्थानांतरण हुआ. जिसके बाद डीटीओ में कई नई सुविधाएं भी दी की गई.

मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
परिवहन मंत्री ने निरीक्षण के दौरान लोगों को मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से बातचीत भी की और उनकी राय जानी. साथ ही अधिकारियों को उनकी समस्याओं को हल करने के निर्देश भी दिए.

कैलाश गहलोत लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू

बता दें कि डीटीओ में आने वाले लोगों की ज्यादातर समस्याएं फोटोकॉपी से जुड़ी थीं. क्योंकि यहां पर फोटोकॉपी की सुविधा नहीं है. इसके लिए लोगों को सड़क पार कर जाना पड़ता है. मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए डीटीओ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर ही अविलंब फोटोकॉपी की व्यवस्था की जानी चाहिए. काम के लिए सुबह से कतारों में खड़े लोगों की समस्याओं को लेकर भी कैलाश गहलोत ने निर्देश दिया कि यहां काउंटर की संख्या बढ़ाई जाए.

अधिकारियों से मांगा रिपोर्ट

बता दें कि इससे पहले मंत्री कैलाश गहलोत ने एक ऑटो वाले की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि आज शाम तक इसकी पूरी जांच करके उन्हें रिपोर्ट दी जाए कि एक काम के लिए लोगों यहां तीन दिन क्यों आना पड़ता है.


लाइसेंस बनाने की पूरी प्रक्रिया से भी कैलाश गहलोत रूबरू हुए और खुद अपना फोटो खिंचाकर और डिजिटल साइन कर यह देखने की कोशिश की कि पूरी प्रक्रिया कैसे काम करती है. निरीक्षण के बाद कैलाश गहलोत ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपने पूरे निरीक्षण को लेकर विस्तार से बताया क्या अनियमितताएं हैं. और किस तरह उन्हें दूर किया जा सकता है.

लोगों को मंत्री पर भरोसा
कैलाश गहलोत के इस निरीक्षण के मद्देनजर कार्यालय के अधिकारियों में भी पूरी सक्रियता दिखी. भीड़ के हिसाब से बात करें तो यहां आम लोग काम से संतुष्ट नजर आए, वहीं जिन लोगों से कैलाश गहलोत ने बातचीत की, उन्होंने निरीक्षण के बाद इसे लेकर संतुष्टि जाहिर की और उन्हें विश्वास है कि उनकी समस्याओं का समाधान अब जल्द हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details