नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को सराय काले खां डीटीओ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए और आम लोगों की समस्याएं भी सुनी.
हाल ही में दक्षिणी दिल्ली के सराय काले खां में शेख सराय के डीटीओ का स्थानांतरण हुआ. जिसके बाद डीटीओ में कई नई सुविधाएं भी दी की गई.
मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
परिवहन मंत्री ने निरीक्षण के दौरान लोगों को मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से बातचीत भी की और उनकी राय जानी. साथ ही अधिकारियों को उनकी समस्याओं को हल करने के निर्देश भी दिए.
बता दें कि डीटीओ में आने वाले लोगों की ज्यादातर समस्याएं फोटोकॉपी से जुड़ी थीं. क्योंकि यहां पर फोटोकॉपी की सुविधा नहीं है. इसके लिए लोगों को सड़क पार कर जाना पड़ता है. मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए डीटीओ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर ही अविलंब फोटोकॉपी की व्यवस्था की जानी चाहिए. काम के लिए सुबह से कतारों में खड़े लोगों की समस्याओं को लेकर भी कैलाश गहलोत ने निर्देश दिया कि यहां काउंटर की संख्या बढ़ाई जाए.