नई दिल्ली: लॉकडाउन 4 में दिल्ली सरकार ने फैसला किया कि आर्थिक मंदी को पटरी पर लाने के लिये दिल्ली के बाजारों को खोला जाएगा. लेकिन जब बाजार खुलेंगे तो बाजारों मे भीड़ होगी और ऐसे मे कोई भी कोरोना से संक्रमित हो सकता है. इसी बात के ध्यान में रखते हुए महरौली के बाजार में बीजेपी दिल्ली प्रदेश मंत्री गजेंद्र यादव और पार्षद आरती सिंह ने सैनिटाइजेशन करवाया.
महरौली बाजार में सब्जियों की बिक्री शुरू बाजार में कोरोना से बचाव की तैयारी
दिल्ली सरकार ने घोषणा कि थी कि दिल्ली के सभी बाजार खुलेंगे. लेकिन बाजार खुलने पर भारी भीड़ भार होगी और ऐसे मे कोरोना से कोई भी संक्रमित हो सकता है. महरौली बाजार मे तो काफी भीड़ भार होती है और यहां काफी तंग गलियां है. महरौली बाजार भी दिल्ली के बड़े बाजारों मे एक है और यहां पिछले दिनों मे कई लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. इसी को ध्यान रखकर यहां से बीजेपी दिल्ली प्रदेश मंत्री गजेंद्र यादव और स्थानीय पार्षद आरती सिंह ने सैनेटाइजर का टैंकर लेकर पूरे महरौली बाजार को सैनेटाइज किया.
टैंकर पर चढ़ किया सैनिटाइजर का छिड़काव
महरौली बाजार में बहुत सारी तंग गलियां भी है. जिन्हें निगम के सफाई कर्मियों ने मशीन से सैनेटाइज किया. निगम पार्षद आरती सिंह और गजेंद्र यादव तो खुद ही ट्रैक्टर टैंकर पर चढ़कर बाजारों मे सैनेटाइजर का छिड़काव करने लगे.