दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घर में ही मौजूद है रोहित शेखर का कातिल? पत्नी और मां से भी हो सकती है पूछताछ

संभावना जताई गई है कि सोते समय रोहित के मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या की गई है. यह हत्या रात को दो से तीन बजे के बीच अंजाम देने की बात कही गई है. इसे ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने उस कमरे में जाकर जांच की जहां पर रोहित शेखर सो रखा था.

घर में ही मौजूद है रोहित शेखर का कातिल?

By

Published : Apr 20, 2019, 3:47 AM IST

Updated : Apr 20, 2019, 5:55 AM IST

नई दिल्ली:उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री रह चुके एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या का मामला जल्द सुलझ सकता है. शुक्रवार को जांच करने पहुंची पुलिस के सामने एक बात साफ हो चुकी है कि हत्यारा घर के अंदर ही मौजूद है. किसी बाहरी शख्स ने इस हत्या को अंजाम नहीं दिया है. परिवार से पूछताछ के बाद पुलिस हत्या की इस पहेली का खुलासा कर सकती है.

घर में ही मौजूद है रोहित शेखर का कातिल?


जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की रोहिणी सेक्टर-14 की टीम को इस मामले की जांच सौंपी गई है. डिफेंस कॉलोनी थाने में इस बाबत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. यह एफआईआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्राइम ब्रांच को सौंपी जा चुकी है. इस रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि मुंह एवं गला दबाकर रोहित शेखर की हत्या की गई है.


संभावना जताई गई है कि सोते समय रोहित के मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या की गई है. यह हत्या रात को दो से तीन बजे के बीच अंजाम देने की बात कही गई है. इसे ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने उस कमरे में जाकर जांच की जहां पर रोहित शेखर सो रखा था.

घर में ही मौजूद है रोहित शेखर का कातिल?


पारिवारिक विवाद से लेकर अन्य कोण पर हो रही जांच
रोहित शेखर की मौत के मामले में यह लगभग साफ हो चुका है कि बाहरी शख्स ने वहां आकर हत्या को अंजाम नहीं दिया है. इस मकान के गेट से लेकर पार्किंग वाली जगह तक पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इनमें से कुछ कैमरे भले ही खराब हैं लेकिन कोई भी बाहरी शख्स इतने कैमरों के सामने घर में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा सकता. इसलिए पुलिस यह मानकर चल रही है कि हत्या करने वाला इस घर में ही रहता है. पुलिस को जांच में पता चला है कि रात के समय रोहित के अलावा घर पर उसकी पत्नी, सौतेला भाई एवं नौकर मौजूद थे. वहीं रोहित की माँ तिलक लेन स्थित घर पर थी.


घर से दो तकिए जांच के लिए जब्त
पुलिस के अनुसार रोहित जब सो रखा था तो तकिए से मुंह दबाकर एवं गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसे कमरे में छोड़कर कातिल चला गया. नौकर ने बाद में उसकी नाक से खून निकलता देखा तो इसकी जानकारी शाम 4 बजे उज्ज्वला शर्मा एवं रोहित की पत्नी को दी. पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से रोहित के घर से दो तकिए जब्त किए हैं जिन्हें जांच के लिए ले जाया गया है. पुलिस को इस बात से भी परिवार पर संदेह है क्योंकि वह पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते थे. लेकिन अस्पताल के एक डॉक्टर ने रोहित के गले पर निशान होने के चलते इसे संदिग्ध मौत माना था. डॉक्टर से मिली जानकारी पर ही पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और उससे पता चला कि यह हत्या का मामला है.


पत्नी और मां से होगी पूछताछ
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि इस मामले में रोहित की मां उज्ज्वला शर्मा एवं उसकी पत्नी से शनिवार को पूछताछ की जाएगी. शुक्रवार को वह रोहित की अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार गए हुए थे. पुलिस का मानना है कि इनसे पूछताछ के बाद उनके हाथ अहम सुराग लग सकते हैं. उनसे मिलने वाली जानकारी कातिल तक पहुँचने में पुलिस की मदद कर सकती है.


परिवार की आर्थिक हालत नहीं थी ठीक
क्राइम ब्रांच के सूत्र ने बताया कि रोहित शेखर तिवारी जिस घर में रहता था, वह करोड़ों का है. लेकिन इस घर के अंदर का नजारा बताता है कि उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है. घर के अंदर दीवारों पर झड़ी हुई सफेदी है. कमरे बेहद पुराने लगते हैं. बिस्तर पर गद्दे नहीं बल्कि रुई से भरी हुई गदेली रखी है. इस सबसे यह साफ है कि करोड़ों के इस घर में रहने वाले इस परिवार की माली हालत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है.

Last Updated : Apr 20, 2019, 5:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details