नई दिल्ली:रोहित शेखर एवं अपूर्वा की शादी से दोनों ही खुश नहीं थे. अपूर्वा को लग रहा था कि रोहित शेखर उसे तलाक देने वाला है. ऐसे में उसके हाथ कोई प्रॉपर्टी नहीं लगने वाली थी. दूसरी तरफ रोहित शेखर की महिला रिश्तेदार से नजदीकी को लेकर भी वह नाराज रहती थी. इसलिए जब 15 अप्रैल की रात झगड़ा हुआ तो उसने रोहित की हत्या कर दी. अत्यधिक नशे में होने के चलते वह खुद को नहीं बचा सका.
पत्नी ही निकली रोहित शेखर की कातिल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त राजीव रंजन ने बताया कि शादी के बाद से ही रोहित शेखर और अपूर्वा के बीच संबंध ठीक नहीं थे. बीते 10 अप्रैल को रोहित अपनी मां उज्जवला शर्मा, दो रिश्तेदारों और नौकर-ड्राइवर के साथ उत्तराखंड में वोट डालने गया था. वहां से 15 अप्रैल को वह गाड़ी में वापस लौट रहे थे. गाड़ी में रोहित के साथ उसकी महिला रिश्तेदार भी मौजूद थी. पूरे रास्ते वह उसके साथ शराब पीते हुए दिल्ली पहुंचा. यहां पहुंचने के बाद रात लगभग 11 बजे उसने खाना खाया और अपने कमरे में चला गया. वहीं उसकी मां ड्राइवर के साथ अपने तिलक लेन स्थित घर चली गई. अन्य नौकर भी रात 12 बजे तक अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे.
देर रात रोहित के कमरे में पहुंची अपूर्वा
अपूर्वा ने पुलिस को बताया कि सबसे आखिर में उसने खाना खाया. इसके बाद वह कुछ देर तक टीवी देखती रही. रात 12:45 बजे अपूर्वा पहली मंजिल पर कमरे में सो रहे रोहित के पास गई. वहां दोनों के बीच रोहित की महिला रिश्तेदार को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. दरअसल शाम के समय रोहित को अपूर्वा ने वीडियो कॉल किया था. इसमें उसने महिला रिश्तेदार को रोहित के साथ शराब पीते हुए देखा. इसी बात पर देर रात उनमें झगड़ा हुआ. इस झगड़े में अपूर्वा ने मुंह एवं गला दबाकर रोहित को मौत के घाट उतार दिया. उसकी हत्या करने के बाद वह अपने कमरे में चली गई.
नौकरों को लगा सो रहे हैं मालिक
बीमार होने के चलते कई बार रोहित शेखर सुबह में देर तक सोता था. 16 अप्रैल को भी वह काफी देर तक जब बाहर नहीं निकला तो उसकी मां ने फोन कर नौकर से पूछा. उन्होंने बताया कि रोहित सो रखा है. शाम लगभग 4 बजे अपूर्वा ने नौकर भोलू से कहा कि वह जाकर रोहित को उठाए. वह जब अंदर गया तो रोहित की नाक से खून बह रहा था. इसके बाद उन्होंने जानकारी उज्वला शर्मा को दी जो एंबुलेंस लेकर तुरंत घर पहुंची. उसे साकेत स्थित मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम से पता चला की गला एवं मुंह दबाकर उसकी हत्या की गई है. इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच के एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश, मुकेश अंतिल और अभिनेंद्र जैन की टीम ने छानबीन शुरू की.
चार दिन की पूछताछ के बाद कबूला गुनाह
पुलिस टीम ने लगभग 4 दिनों तक तीन लोगों से पूछताछ की जो शक के घेरे में थे. इनमें रोहित की पत्नी अपूर्वा, नौकर भोलू और ड्राइवर अखिलेश शामिल थे. 4 दिन तक चली पूछताछ के बाद आखिरकार अपूर्वा ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया की इस शादी से वह खुश नहीं थी. डिफेंस कॉलोनी का यह घर 40 फीसदी सिद्धार्थ को जबकि 60 फ़ीसदी रोहित शेखर को मिलना था. अगर किसी सूरत में रोहित की मौत हो जाती तो यह प्रॉपर्टी सौ फ़ीसदी सिद्धार्थ की हो जाती. उसे अपने पति की प्रॉपर्टी से फूटी कौड़ी भी नहीं मिलने वाली थी. इसके अलावा महिला रिश्तेदार से रोहित की नजदीकियों को लेकर भी वह परेशान रहती थी. दोनों के बीच रिश्ते इतने खराब हो चुके थे कि उनके बीच तलाक की चर्चा थी.
एक नजर में घटनाक्रम
- 15 अप्रैल की रात 10 बजे- रोहित अपनी मां, रिश्तेदार एवं नौकर के साथ घर पहुंचा.
- रात 11 बजे खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया जबकि उसकी मां तिलक लेन स्थित घर चली गई.
- रात 12 बजे- घर का नौकर भोलू एवं ड्राइवर अखिलेश कमरे में जाकर सो गए.
- रात 12 बजे अपूर्वा ने खाना खाया और कुछ देर तक टीवी देखती रही.
- रात 12.45 बजे वह रोहित शेखर के कमरे में गई जहां दोनों के बीच झगड़ा हो गया.
- रात एक बजे अपूर्वा ने मुंह एवं गला दबाकर रोहित की हत्या कर दी, इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई.