नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली के हौजखास में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने पीछे से आकर ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ऑटो चालक की मौत हो गई. मृतक ऑटो चालक की पहचान मेघ सिंह के रूप में हुई है. मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. इसके बाद से ही उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
इस पूरे मामले में दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 15 फरवरी की सुबह करीब 6 बजे करीब थाना हौजखास में चिराग दिल्ली की ओर से पंचशील प्लाईओवर पर एक दुर्घटना के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम पहुंची. एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त पाया गया और तीन लोग घायल मिले, जिसमें एक महिला शामिल है. दो घायलों की पहचान रतन लाल गुरु और उसकी पत्नी के रूप में हुई है, जबकि घायल ऑटो चालक मेघ सिंह का इलाज के दौरान मौत हो गई.