नई दिल्ली:दिल्ली के अंबेडकर नगर में शुक्रवार को रिपब्लिकन सेना ने अपना पांचवां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे और पार्टी के नेताओं ने पार्टी की मजबूती पर जोर दिया और आने वाले समय में पार्टी की क्या रणनीति होगी इस पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव पर चर्चा की.
रिपब्लिकन सेना ने मनाया स्थापना दिवस स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के अलग-अलग नेताओं ने संबोधन दिया. इस दौरान नेताओं ने भारत के संविधान निर्माण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की, साथ ही बहुजनों की न्याय की भी बात की गई.
'पार्टी उतारेगी अपने प्रत्याशी'
पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रजापति ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी और हम अगर सत्ता में आते हैं, तो दिल्ली को जाम फ्री करेंगे और लोगों को फ्री बिजली देंगे. नल के द्वारा पानी देंगे. इसके साथ ही दिल्ली में कई कार्य किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारी पार्टी के संघर्षों का नतीजा रहा कि दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनियों को केंद्र सरकार के द्वारा नियमित किया गया है.
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रिपब्लिकन सेना भी दिल्ली में कमर कसती हुई नजर आ रही है और अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने की बात कर रही है.