नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने हाल ही में राजधानी में सौ मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं. इनमें से एक ग्रेटर कैलाश में भी है जिसका ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया और इलाज कराने आए मरीजों से बात की. मरीजों से ये जानने की कोशिश की गई कि मोहल्ला क्लीनिक से कितने संतुष्ट हैं.
वहीं संगम विहार में रहने वाले विनोद कुमार अपने दोनों बच्चों का इलाज कराने के लिए मोहल्ला क्लीनिक में पहुंचे. उन्होंने बताया कि इससे पहले वह एक निजी अस्पताल में अपने बच्चों के इलाज में हज़ार रुपए से अधिक खर्च कर चुके हैं. लेकिन वहां उपचार कराने से बच्चों को राहत नहीं मिल रही थी जिसके बाद इस मोहल्ला क्लीनिक में दिखाने का फैसला किया और अब दोनों बच्चों को काफी राहत है.
मोहल्ला क्लीनिक से काफी खुश हैं लोग
वहीं उपचार कराने के लिए आए अनुराग ने बताया कि पहली बार उपचार कराने के लिए आया हूं. उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने अच्छे से जांच की है. साथ ही सरकार की इस आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह से हर जगह सुविधा होनी चाहिए जिसे गरीब आदमी को राहत मिलेगी.
वहीं एक अन्य शख्स राजा राम मंडल ने बताया कि जब से मोहल्ला क्लीनिक खुला है. आसपास और जो लोग मिलते हैं उन्हें अपना उपचार इस मोहल्ला क्लीनिक में कराने के लिए बताता था. लेकिन मैं खुद निजी अस्पताल में उपचार करा रहा था पर जब वहां से आराम नहीं मिला तो मजबूर होकर मोहल्ला क्लीनिक में उपचार कराने के लिए आना पड़ा. यहां आने पर डॉक्टर ने ब्लड टेस्ट किया और दवाई दी जिसके बाद अब राहत मिल गई है.