नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अनलॉक-3 खत्म होने वाला है और अनलॉक 4 शुरू होने वाला है, लेकिन लोगों की परेशानियां अभी भी बनी हुई है. अभी भी लोगों को खाने की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. वहीं सामाजिक संस्थाओं द्वारा जनहित के कार्य भी जारी हैं.
कई सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं और लगातार आम जनता की सेवा कर रही हैं. इसी बीच वसंत कुंज नॉर्थ थाना क्षेत्र के स्लम इलाके में गरीब बच्चों को बीच इम्युनिटी बढ़ाने के लिए किट बांटी गई. सेंटर फॉर एजुकेशन एंड हेल्थ रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक सुरजीत सिंह बताते हैं कि इस समय बच्चों के टेस्ट बदलने का समय है.