नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से सांसद और बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी इन दिनों जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और हर दिन जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. लेकिन प्रचार-प्रसार के दौरान अन्य राजनीतिक पार्टियों और नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच नेता विवादित बयान देने से नहीं चूकते. रमेश बिधूड़ी ने भी एक जनसभा में AAP के लिए विवादित शब्द बोल डाले.
रमेश बिधूड़ी अपने चुनाव भाषणों में केंद्र सरकार के कार्यों का बखान कर रहे हैं तो वहीं दिल्ली की सत्ता में बैठी केजरीवाल सरकार के नाकामियों को भी गिना रहे हैं.
पूर्वांचल विरोधी होने का आरोपों पर रमेश बिधूड़ी जनता के बीच जाकर सफाई पेश कर रहे हैं और पूर्वांचलियों को राष्ट्रवादी बता रहे हैं, एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा है कि पूर्वांचल के लोगों ने हमेशा बीजेपी को वोट दिया है और मैं भी राष्ट्रवादी हूं तो मैं किसी राष्ट्रवादी का विरोध कैसे कर सकता हूं यानी पूर्वांचल के लोगों का मैं विरोधी नहीं हूं.