दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP को कोसते-कोसते शब्दों की मर्यादा लांघ गए रमेश बिधूड़ी, दिए विवादित बयान

रमेश बिधूड़ी ने AAP पर साजिश रचने और बदनाम करने के आरोप लगाए. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग आम आदमी पार्टी का एजेंडा चला रहे हैं और झूठ फैला रहे हैं. AAP पर निशाना साधते हुए बिधूड़ी ने विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया है, वो भी सैंकड़ों लोगों की भीड़ में.

AAP को कोसते-कोसते शब्दों की मर्यादा लांघ गए रमेश बिधूड़ी, दिए विवादित बयान

By

Published : Apr 29, 2019, 10:19 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 10:43 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से सांसद और बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी इन दिनों जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और हर दिन जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. लेकिन प्रचार-प्रसार के दौरान अन्य राजनीतिक पार्टियों और नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच नेता विवादित बयान देने से नहीं चूकते. रमेश बिधूड़ी ने भी एक जनसभा में AAP के लिए विवादित शब्द बोल डाले.

AAP को कोसते-कोसते शब्दों की मर्यादा लांघ गए रमेश बिधूड़ी, दिए विवादित बयान

रमेश बिधूड़ी अपने चुनाव भाषणों में केंद्र सरकार के कार्यों का बखान कर रहे हैं तो वहीं दिल्ली की सत्ता में बैठी केजरीवाल सरकार के नाकामियों को भी गिना रहे हैं.

पूर्वांचल विरोधी होने का आरोपों पर रमेश बिधूड़ी जनता के बीच जाकर सफाई पेश कर रहे हैं और पूर्वांचलियों को राष्ट्रवादी बता रहे हैं, एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा है कि पूर्वांचल के लोगों ने हमेशा बीजेपी को वोट दिया है और मैं भी राष्ट्रवादी हूं तो मैं किसी राष्ट्रवादी का विरोध कैसे कर सकता हूं यानी पूर्वांचल के लोगों का मैं विरोधी नहीं हूं.

AAP के लिए विवादित शब्दों का किया इस्तेमाल

रमेश बिधूड़ी ने AAP पर साजिश रचने और बदनाम करने के आरोप लगाए. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग आम आदमी पार्टी का एजेंडा चला रहे हैं और झूठ फैला रहे हैं. AAP पर निशाना साधते हुए बिधूड़ी ने विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया है, वो भी सैंकड़ों लोगों की भीड़ में.

रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं, जिन्हें चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कांग्रेस के विजेंद्र सिंह से टक्कर मिल रही है. देखना ये होगा इन तीनों में से किसके सर पर सांसद का ताज सजता है.

Last Updated : Apr 29, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details