दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'कोई फायरिंग नहीं की', AAP विधायक ने लगाया था गोली चलाने का आरोप

AAP विधायक प्रकाश जारवाल ने राजेश नाम के शख्स पर गोली चलाने का आरोप लगाया था. ईटीवी भारत ने कथित आरोपी राजेश से खास बातचीत की. जानिए उसने क्या कहा...

AAP विधायक ने लगाया था गोली चलाने का आरोप ETV BHARAT

By

Published : Jul 10, 2019, 9:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के देवली इलाके में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान AAP विधायक प्रकाश जारवाल ने राजेश नाम के शख्स पर एक कार्यक्रम के दौरान फायरिंग करने का आरोप लगाया था.

अब इस मामले पर राजेश का कहना है कि वह इलाके की समस्याओं को लेकर कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन करने के लिए गए थे, क्योंकि आसपास के इलाकों में पानी की किल्लत है और विधायक कुछ नहीं कर रहे हैं सिर्फ उद्घाटन और नारियल फोड़े जा रहे हैं.

AAP विधायक ने लगाया था गोली चलाने का आरोप

आरोप-प्रत्यारोप का मामला शुरू
बता दें कि इस मामले में अब दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का मामला शुरू हो गया है. विधायक ने आरोप लगाया है कि देवली इलाके में सोनिया विहार की पाइप लाइन डालने कार्यक्रम रखा गया था, इस दौरान जल बोर्ड के अधिकारी समेत स्थानीय विधायक प्रकाश जारवाल मौजूद थे. तभी राजेश ने तीन राउंड फायरिंग की.

हर तरीके से जांच को तैयार
इस मामले पर कथित आरोपी राजेश ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हम विधायक के पास इलाके की समस्या को लेकर गए थे. मुझ पर विधायक के द्वारा झूठा आरोप लगाया जा रहा है. यहां के स्थानीय लोगों से इस मामले में पूछताछ कर सकते हैं.

'आप' विधायक के कार्यक्रम का पोस्टर

'स्थानीय समस्याओं को लेकर गए थे'
राजेश ने आगे कहा कि हमने कोई फायरिंग नहीं की है. हर तरीके से जांच करा ली जाए, हमें पुलिस ने भी बुलाया था. मैं सभी अधिकारियों से मिलकर आया हूं मैंने फायरिंग नहीं कि हम स्थानीय समस्याओं को लेकर के विधायक के कार्यक्रम में गए थे. साथ ही राजेश ने बताया कि मैंने प्रकाश जारवाल के खिलाफ हाईकोर्ट में केस कर रखा है.

'फायरिंग का नहीं मिला कोई सबूत'
इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने कहा कि प्रकाश जारवाल के देवली इलाके में कार्यक्रम के दौरान फायरिंग का कोई सबूत नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details