दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Gambling Racket: दिल्ली पुलिस ने जुआ रैकेट का किया भंडाफोड़, 27 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार मुस्तैद रहती है. इसी क्रम में एएटीएस ने जुआ रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 27 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 6, 2023, 1:47 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के एएटीएस स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक जुआ रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 27370 रुपये नकद, 10 पेग केलकुलेटर, कार्बन पेपर और जुआ से संबंधित अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपित व्यक्तियों की पहचान आकाश, रजनीश, अवधेश कुमार, दानसिंह मेहरा, ऋषि कुमार, भूरा, टिंकू, संदीप, अनिल कुमार, कमल, अनुराग, अमन, अभिषेक, सरोज, विनोद कुमार, रंजन, किशन सिंह, जावेद, शेर अली, सुनील कुमार, सलीम, राम कुमार, परवेश, अमरुद्दीन, ज्ञान सिंह, शिवम सिंह और योगिंदर सिंह के रूप में की गई है. सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.

दक्षिणी दिल्ली के जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि विशेष रूप से दक्षिण जिले के क्षेत्र में संगठित अपराध यानी जुआ/बूटलेगिंग पर अंकुश लगाने के लिए एएटीएस पुलिस को काम सौंपा गया था. टीम लगातार छानबीन और गश्त कर रही थी. इसी बीच पुलिस को गली नंबर-20, संगम विहार में जुआ रैकेट के संबंध में एक विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई थी. स्पेशल स्टाफ ने जानकारी के आधार पर संगम विहार में छापा मारा. जहां कुल 27 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया. उनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

मुठभेड़ के बाद दो गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने नरेश सेठी गैंग के दो शार्प शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ क्राइम ब्रांच ने नरेला में हत्या व रंगदारी के मामले को भी सुलझा लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान समीर के रूप में की गई है. वह हरियाणा के रहने वाला है. जबकि दूसरे आरोपी की पहचान नाबालिग के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें :Crime In Delhi: गश्त के दौरान बदमाश गिरफ्तार, चाकू और चोरी की स्कूटी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details