नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश बाइक पर सवार होकर हथियार के बल पर लोगों को लूटा करते थे. आरोपी की शिनाख्त 22 साल के हैदर के रूप में की गई.
पुलिस ने किया बदमाश को गिरफ्तार आरोपी के पास से जिंदा कारतूस बरामद
बता दें कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के अलावा एक बाइक भी बरामद की है. आरोपी एक लूट के मामले में पहले से ही वांछित था जिसकी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
दरअसल अमीन खान नाम के एक युवक ने पुलिस को शिकायत में बताया कि देर रात उसके साथ हथियार के बल पर दो लड़कों ने जमकर मारपीट की और उससे 4000 रुपये लूट लिए. साथ ही साथ रुपए ही नहीं उससे उसकी साइकिल भी लूटकर फरार हो गए. पुलिस पकड़े गए बदमाश से अन्य मामलों के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि हैदर ने कितनी मामलों में संलिप्त है और उसने ऐसी कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है