नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात कार्यक्रम को लेकर देशभर में बीजपी के द्वारा तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भी 100वें मन की बात कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गईं है. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में मन की बात कार्यक्रम को 827 जगहों पर सुना जाएगा, जिसमें 10 जगहों पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्तर पर कराया गया है. यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे.
वहीं, मन की बात कार्यक्रम से पहले दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी कर्नाटक से अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों को वर्चुअली संबोधित करेंगे. बता दें सांसद रमेश बिधूरी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार को लेकर कर्नाटक गए हुए हैं.
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में करीब 827 जगहों पर मन की बात कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की गई हैं, जहां पर लोग प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुन सकेंगे. वहीं इनमें करीब 10 जगहों पर मन की बात कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होंगे और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे.